पूर्णिया04मई25 बिहार। डगरूआ थाना के द्वारा 146.460 लीटर शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
[5/4, 2:31 PM] Irfan Kamil: पूर्णिया बिहार पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना संध्या गश्ती पदाधिकारी को गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि दालकोला से एक अल्टो गाड़ी में विदेशी शराब की खेप पूर्णियाँ आने वाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल द्वारा बरसौनी टोल प्लाजा से 100 मीटर आगे वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में बायसी की ओर से आ रही एक सफेद रंग की अल्टो कार को वाहन जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया तो उक्त वाहन का चालक वाहन रोक कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम टुन्ना कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता अनमोल भगत, सा० काप बाजार, वार्ड नं0 10, थाना सौर बाजार, जिला सहरसा बताया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं वाहन की तलाशी ली गई तो उक्त वाहन से कुल-146. 460 लीटर विदेशी शराब एवं व्यक्ति के पास से दो मोबाईल बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, मोबाईल एवं कार को जप्त करते हुए अभियुक्त टुन्ना कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता अनमोल भगत, सा० काप बाजार, वार्ड नं0 10, थाना सौर बाजार, जिला सहरसा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सरहानीय रही है
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*