पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। यह पूरी तरह से फेक है – इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है, लेकिन BJP वाले इतने गिरे हुए और ग़लीज़ हैं कि महिलाओं के periods सुरक्षित करने के लिए दी जा रही मदद पर भी फेक वीडियो फैलाने से बाज नहीं आ रहे।
सेनेटरी पैड के इस्तेमाल से लड़कियों का स्वास्थ्य सुरक्षित होता है, उनमें इन्फेक्शन का खतरा कम होता है, आज भी एक चौथाई महिलाओं के पास periods के दौरान साफ़ स्वच्छ साधन नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें संक्रमण होता है और उनमें इन्फेक्शन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसीलिए, इस मुद्दे पर सामाजिक चेतना की बहुत ज़रूरत है। इसीलिए तो BJP ने मोदी जी की तस्वीर pads के पैकेट पर छाप कर pads बाँटे थे, तो राहुल जी की फोटो पैकेट पर होने पर घिनौने भाजपाई और उनके दो रुपल्ली के भक्त इतना क्यों बौखला गए। अपनी नफ़रत में इतने अंधे हो गए कि बहन बेटियों को भी नहीं बख्शा, इस पर भी फेक न्यूज़ बनाने लगे।
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण