पूर्णिया बिहार4मार्च 25 *मां पूरन देवी मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु टोपोग्राफिकल सर्वे का कार्य प्रारंभ*
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार खोज खबर।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के प्रसिद्ध मां पूरन देवी मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु पटना से आई टीम के द्वारा टोपोग्राफिकल सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा पूरन देवी मंदिर परिसर में टोपोग्राफिकल सर्वे प्रारंभ करने से पूर्व पटना से आई टीम तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया के साथ बैठक कर सर्वे का कार्य त्रुटि रहित तरीके से कराने का निर्देश दिया गया।
पटना से आई टीम के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मंदिर परिसर तथा उसके पास की चिन्हित भूमि का सर्वे किया जाएगा l सर्वे पूर्ण होने के पश्चात इसका विस्तृत डिजाइन तैयार किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को निदेश दिया गया कि टोपोग्राफी सर्वे का कार्य का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ साथ मां पूरन देवी मंदिर को एसएच 60 से जोड़ने वाले प्रस्तावित नए सड़क के निर्माण हेतु पांच करोड़ बासठ लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है तथा इसका प्राक्कलन भी तैयार किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पूर्णिया जिले में दिनांक 28.01.2025 को प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा से एचएस 60 से सीधा मां पुरन देवी मंदिर गेट तक रोड का निर्माण तथा मां पुरन देवी मंदिर परिसर के अन्दर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकीय सुविधाओं का विकास की घोषणा की गई थी।
मां पूरन देवी मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास तथा नए सड़क के निर्माण हेतु 04.02.2025 को मंत्री परिषद से स्वीकृति प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
मां पुरन देवी मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य लगभग 39 करोड़ की लागत से कराया जाएगा।
मां पुरन देवी मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हो जाने से मां पूरन देवी आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी तथा पूर्णिया वासियों एवं आस पास के जिलों के लोगों को धार्मिक यात्रा के साथ बच्चों एवं परिवार के सुखद समय व्यतीत करने का एक अवसर भी प्रदान होगा।
मां पूरन देवी मंदिर परिसर के पास पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध होने के कारण भू अर्जन की जरूरत नहीं है ।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा ऐतिहासिक मां पुरन देवी मंदिर परिसर का विकास कार्य एक सौगात है । ऐसा भी माना जाता है कि मां पूरन देवी से ही पूर्णिया को अपना नाम मिला है।इसलिए मां पूरन देवी मंदिर परिसर का विकास और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। जैसे जैसे पूर्णिया का विकास हो रहा वैसे ही पूर्णिया के सभी महत्वपूर्ण स्थलों के विकास का कार्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता सूची में रख कर कराया जा रहा है।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*