February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार3फरवरी 25*मकान में रह रहे किराएदार ने ही बेरहमी से पिटा :पीड़ित शिक्षिका।

पूर्णिया बिहार3फरवरी 25*मकान में रह रहे किराएदार ने ही बेरहमी से पिटा :पीड़ित शिक्षिका।

पूर्णिया बिहार3फरवरी 25*मकान में रह रहे किराएदार ने ही बेरहमी से पिटा :पीड़ित शिक्षिका।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के नगर परिषद कसबा वार्ड नंबर 14 मोहल्ला तीनपनयां‌ में किराएदार मकान में रहरहे पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि मुझे मकान मालिक नहीं बल्कि उसी मकान में रह रहे दूसरे किराएदार ने जबरन हाथ पांव बांधकर बेड़नी से मारा पीटा है मामला पानी टंकी एवं ठंडा पानी का है पीड़ित महिला दूसरे किराएदार से हमेशा कहती हुई आ रही थी कि पानी टंकी को फूल मत कीजिए पानी ज्यादा दिन रहने पर ठंडा हो जाता है सर्दी का मौसम है ठंडा पानी मेरे लिए काफी नुकसानदेह है ठंडा पानी पीने से मुझे खांसी हो रही है लेकिन वह मेरी बात को मानने को तैयार नहीं हो रहा था बार-बार कहने पर किराएदार को काफी गुस्सा आया और उसने मुझे हाथ पांव बांधकर बेरहमी से मारा पीटा इससे पहले भी उन्होंने मेरे साथ कई बार मारा पीटा था। यह मामला 14 जनवरी का है मकर संक्रांति का दिन था इसकी सूचना लिखित रूप में कसबा थाना अध्यक्ष को मैंने दी परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई मेरा मोबाइल भी छीन लिया गया है जिस वजह कर मैं किसी से बातचीत भी नहीं कर पा रही हूं अक्सर आज मैं पुण: कसबा थाना आई हूं सारी बातें थाना अध्यक्ष महोदय बता दिया हूं।
पीड़ित शिक्षिका कसबा नगर परिषद के मदार घाट निवासी है।
गोरतलब है कि पीड़ित ‌शिक्षिका कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत स्कूल में पदस्थापित है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कसबा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला शिक्षिका आवेदन प्राप्त होते ही एफ ए आर दर्ज हो गया है आगे की कार्रवाई जारी है। बहुत जल्द हक़ीक़त सामने आ जाएगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.