पूर्णिया बिहार3दिसंबर24*मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के तहत मेहता चौक से भक्ति धाम तक विधायक ने सड़क का शिलान्यास किया ।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल
पूर्णिया बिहार विधान सभा सत्र के पश्चात पूर्णिया लौटकर आज सदर विधायक विजय खेमका ने दैनिक कार्यक्रम के अनुसार विधायक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से मिले तथा उनकी समस्या समाधान हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया | ईस्ट ब्लॉक हरदा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत मेहता चौक से भक्तिधाम तक कुल 2.88 किमी लम्बी सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का विधायक विजय खेमका ने शिलान्यास किया | कार्य शुभारम्भ स्थल पर श्रीमति कंचन देवी अभिमन्यु मेहता बमबम झा सदानंद पासवान संजय महलदार ने श्रीफल तोड़ा तथा स्थानीय ग्रामवासी ने विधायक का स्वागत किया | इस अवसर पर विधायक ने कहा पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 32 अनकन्कटेड सड़क तथा 18 जर्जर सड़क के निर्माण के लिए विभाग द्वारा सर्वे किया गया है | हरदा सहित सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान और पार्क के शीघ्र निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर लिया गया है | मोदी नितीश के एनडीए की सरकार में सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा टोला मोहल्ला पंचायत तक पहुंची है | केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना का लाभ लाभुकों को प्राप्त हो रहा है | विधायक ने कहा हरदा बाजार को सुविधायुक्त बनाया जायेगा | जनता की सेवा एवं विकसित पूर्णिया बनना मेरा संकल्प है | शिलान्यास कर्यक्रम में बिरेन्द्र सिंह कुमोद कुमार मेहता विजय ठाकुर सुधीर मेहता बिनोद मेहता मुरारी पासवान सुरेन भगत रामबिलास पासवान शिला देवी रानी देवी गौरी देवी बिनय सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें