पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी के सेक्रेटरी ने सेंट्रल जेल का अचानक निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। श्रीमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया, श्री कन्हैया जी चौधरी के निर्देशानुसार श्री सुनील कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा केंद्रीय कारा पूर्णिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो के खान-पान एवं साफ सफाई एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली गई एवं बंदीयो से बातचीत की गई। तथा कारा प्रशासन को उक्त स्वास्थ्य एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया गया ।एवं कारा में प्रतिनियुक्ति कारा विजिटिंग अधिवक्ता को निर्देशित किया गया कि वैसे बंदी जिनको अपना अधिवक्ता नहीं है उन बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने की जानकारी निरंतर दिया जाए एवं बंदियोसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया। कारा में साइकेट्रिक चिकित्सक उपलब्ध कराने हेतु कर प्रशासन को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कर अस्पताल में इलाजरत बंदियो से बातचीत किया एवं समुचित इलाज हेतु कर प्रशासन को निर्देशित किया गया । साथ ही पाकशाला का निरीक्षण किया गया। पाकशाला के विशेष साफ सफाई का निर्देश कारा प्रशासन को दिया गया

More Stories
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*
मथुरा 15 नवंबर 25 * चार धाम मंदिर के पास सनातन एकता यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया *
मथुरा 15 नवंबर 25* दो अभियुक्त 80पेटी अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार ।