पूर्णिया बिहार2जुलाई25* प्रस्तावित इन्दिरा गाँधी मेमोरियल हाई स्कूल, को डिग्री कॉलेज में परिवर्तित करें : इसराइल आजाद
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के सचिन इसराइल आजाद ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को एक पत्र देकर निवेदन किया है कि प्रस्तावित इन्दिरा गाँधी मेमोरियल हाई स्कूल, डगरूआ (पूर्णिया) वर्ष 1984 से प्रखण्ड मुख्यालय डगरूआ में स्थापित है। सरकार के निर्णयनुसार प्रत्येक पंचायत में मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिणत किया गया है। जनरल सेक्रेटरी इसराइल आजाद ने बताया की इस संदर्भ में प्रस्तावित इन्दिरा गाँधी मेमोरियल हाई स्कूल के लगभग 50 मीटर से भी कम दूरी पर मध्य विद्यालय डगरूआ को उत्क्रमित उच्च विद्यालय तथा +2 का दर्जा दिया जा चुका है। इस परिस्थिति में प्रस्तावित इन्दिरा गाँधी मेमोरियल हाई स्कूल को सरकारी मान्यता मिलने में कठिनाई दिख रही है। इसराइल आजाद ने बताया की डगरूआ प्रखण्ड के चारों तरफ लगभग कई प्रखण्डों के क्षेत्र में कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं है। यह क्षेत्र अतिपिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के अभाव में यहाँ के छात्र-छात्राएँ उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकते है। प्रस्तावित इन्दिरा गाँधी मेमोरियल हाई स्कूल, डगरूआ (पूर्णिया) के पास प्रर्याप्त भूमि, भवन, पुस्तकालय इत्यादि उपलब्ध है। प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के जनरल सेक्रेटरी इसराइल आजाद ने बताया कि
19. जनवरी 2023 को विद्यालय कार्यकारणी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रस्तावित इन्दिरा गाँधी मेमोरियल हाई स्कूल को उपरोक्त तथ्योंनुसार डिग्री कॉलेज बनाया जाए। डिग्री कॉलेज की मान्यता हेतु सारा कागजात पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में विचाराधीन है।
इसराइल आजाद ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से निवेदन पूर्वक कहा है कि प्रखण्ड मुख्यालय में प्रस्तावित इन्दिरा गाँधी मेमोरियल हाई स्कूल के स्थान पर डिग्री कॉलेज की स्वीकृति देने की अनुशंसा करने की कृपा की जाय। इस जनहित कार्य के लिए में सदा माननीय महोदय का आभारी बना रहूँगा।
More Stories
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*