August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार2अगस्त25* कसबा में 11वें रक्तदान उत्सव में दधीचि देहदान के सदस्यों को किया सम्मानित।

पूर्णिया बिहार2अगस्त25* कसबा में 11वें रक्तदान उत्सव में दधीचि देहदान के सदस्यों को किया सम्मानित।

पूर्णिया बिहार2अगस्त25* कसबा में 11वें रक्तदान उत्सव में दधीचि देहदान के सदस्यों को किया सम्मानित।

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार। बड़े ही खुश गवार माहौल में रक्तदान और अंगदान करने वालों को पूर्णिया जिले के कसबा में सम्मानित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मां पंचा देवी हॉस्पिटल के संस्थापक एवं ग्रीन पूर्णिया के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता थे , मानवसेवा करने वाले समाजसेवियों को अखंड इंडिया फाउंडेशन ने सम्मानित किया। संस्था के सदस्यों ने नेत्रदान कराने के लिए पूर्व सर्जन स्व. ओपी साह की पत्नी नीलम साह को सम्मानित किया। उनके बाद नेत्रदान और अंगदान कराने वाले दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष और लाइन बाजार स्थित मां पंचा देवी हॉस्पिटल के संस्थापक मशहूर सर्जन एवं ग्रीन पूर्णिया के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान कसबा के 5 लोगों मरणोपरांत देहदान करने रक्तदान शिविर में
सहमति प्रदान की है। गोरतलब है कि देहदानियों में पुरुष व महिलाएं दोनों शामिल हैं। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष ग्रीन पूर्णिया के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन रहते रक्तदान और मृत्युपरांत नेत्रदान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में रक्तदाता और नेत्रदाताओं की भारी की है इसलिए लोगों को रक्तदान और नेत्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए। डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा अबतक पूर्णिया से 11 नेत्रदान हुआ है। इस संख्या में तबतक ऐतिहासिक वृद्धि नहीं हो सकती जबतक की हमारी आधी आबादी यानी हमारे समाज की महिला शक्ति योगदान नहीं करेगी। नेत्रहीनों
के जिंदगी को रोशन करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। तभी कॉर्निया की कमी यकीनी तौर पर दूर होगी। इधर, सम्मान समारोह में डीएसपी मुरली मोहन मांझी,पूर्व सर्जन स्व. डॉ. ओपी साह की पत्नी नीलम साह, उप मुख पार्षद सुभाष कुमार साह , समाजसेवी राजू मांझी , सुभाष अग्रहरि, किरण मांझी, दधीचि देहदान समिति के सदस्य एवं ग्रीन पूर्णिया के जनरल सेक्रेटरी रवींद्र साह, हीना सईद के अलावा प्रिंस पंकज दीपक कमार, अनिता, श्वेता प्रिया, सुभाष कुमार आर्य, मिथिलेश कुमार यादव, शनि कुमार, शंकर सुमन, रवि रमन, दिनेश कुमार पोद्दार, रंजू, उदय पांडेय, अखिलेश आनंद, संजीव कुमार, मो. आमिर समीम आदि मौजूद थे।

Taza Khabar