पूर्णिया बिहार29अगस्त25* हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती स्थानीय संघ के कार्यालय डीएसए मैदान में आयोजित / गौतम वर्मा
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला खेल संघ के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती जो खेल दिवस के रूप में घोषित है मनाने का काम स्थानीय संघ के कार्यालय डीएसए मैदान में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने किया जबकि मंच का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष एम एच रहमान ने की और धन्यवाद ज्ञापन सुमित प्रकाश ने किया। सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में संघ के संरक्षक डॉ मुकेश कुमार डॉ एके गुप्ता नीलम अग्रवाल के एन भारत ने संयुक्त रूप से वक्तव्य देते हुए कहा कि आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है की दुनिया का एक ऐसा खिलाड़ी जिन्होंने अपने समर्पण देश भक्ति और खेल कौशल से एक अलग पहचान बनाने का काम किया। भारत की ओर से तीन ओलंपिक मैच जो वर्ष 1928 ,1932 और 1936 में खेला गया था अपने अद्भुभत प्रदर्शन से न केवल भारत को जिताया बल्कि हॉकी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भी करने का काम किया। उनके खेल कौशल से प्रभावित होकर जर्मनी का शासक हिटलर ने उन्हें जर्मनी से खेलने और सेना मैं उच्च पद देने की पेशकश की लेकिन उन्होंने इसे अ स्वीकार कर दिया और कहा जिस माटी में पैदा लिया वही खेल को तिलांजलि दूंगा। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह थी की वे एक अनुशासित खिलाड़ी थे और अपने से कम उम्र के खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने का काम करते थे। उनसे जो व्यक्ति पहली बार मिलता वह उनका हो जाता था। आज के दिन युवा खिलाड़ियों को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। संघ के मुख्य संरक्षक द्वारा खेल संघ के सभी पदाधिकारी को सफल कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी और हर संभव सहयोग करने का वचन दिया। इस मौके पर विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी जिसमें अमर भारती आदेश सिंह रीना बाख ला रानू कुमारी मनोज सिंह के अलावे पूर्णिया विश्वविद्यालय के खेल के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सी के मिश्रा संघ के वरीय सदस्य आलोक लोहिया आदि मौजूद थे। जबकि सारे कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सचिव अजीत सिंह की भूमिका अग्रणी रही।
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*