November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार23नवंबर24*नगर परिषद कसबा मोहल्ला स्टेशन रोड वार्ड नंबर 11 सड़क का निर्माण को ग्रामीणों द्वारा रोका गया।

पूर्णिया बिहार23नवंबर24*नगर परिषद कसबा मोहल्ला स्टेशन रोड वार्ड नंबर 11 सड़क का निर्माण को ग्रामीणों द्वारा रोका गया।

पूर्णिया बिहार23नवंबर24*नगर परिषद कसबा मोहल्ला स्टेशन रोड वार्ड नंबर 11 सड़क का निर्माण को ग्रामीणों द्वारा रोका गया।

यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला अंतर्गत नगर परिषद कस्बा वार्ड नंबर 11 मोहल्ला स्टेशन रोड सड़क का निर्माण में अनियमित को देखते हुए नगर परिषद कसबा के उप मुख्य पार्षद सुभाष एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव ने सड़क के निर्माण में अनियमितता को देखते हुए सड़क कार्य को रुकवाया इस सड़क के अनियमितता से ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में सीमेंट का मात्रा नहीं के बराबर है साथ ही 6 इंच के बजाय 2 इंच रविस सड़क पर डाला गया है रोलर भी नहीं चलाया गया है पानी का भी पवन नहीं हुआ है सड़क निर्माण का प्रकरण कहीं भी लगा हुआ नहीं है इसमें कितनी राशियों की क्या सामग्री है और किस माम से सड़क पर दी जाएगी जो अंकित नहीं है जो अनियमितता है और जांच का विषय है। फिलहाल सड़क निर्माण को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव ने बन्द कर दिया है