पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार : पूर्णिया पुलिस की अपराध के विरुद्ध सफलता आसमान को छूता हुआ नजर आ रहा है , इसी के तहत पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बहुत बड़ी कामयाबी मिलीक्षहै की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 20 जनवरी 2026 को 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में दीपक कुमार मेहता, तबरेज, छोटु मंडल और मोहम्मद नाजीर शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये तस्कर पश्चिम बंगाल से स्मैक मंगवाकर पूर्णिया में बेचते थे, उन्होंने बताया कि इन तस्करों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये तस्कर अपने नेटवर्क के जरिए स्मैक की सप्लाई करते थे और इसे बेचकर मोटी कमाई करते थे,
पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत ने आगे बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मादक पदार्थ के विरूद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखेगी और ऐसे तस्करों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने आम जनता से पुरजोर गुजारिश करते हुए कहा कि वे मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और ऐसी गलत धंधा बाजों की की सूचना पुलिस को अवश्य दें ,

More Stories
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।*