पूर्णिया बिहार16जनवरी25*राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा 18 जनवरी को पटना में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा , परशुराम सेवा संस्थान द्वारा 18 जनवरी को विद्यापति भवन पटना विद्यापति मार्ग मे अपने नव निर्वाचित पांचवें कार्यकाल के प्रदेश अध्यक्ष बिहार ललित कुमार झा और नव मनोनीत प्रादेशिक पदाधिकारियों का स्वागत समारोह और मकर संक्रांति महोत्सव आयोजित किया गया है ।
संगठन के प्रदेश संरक्षक संजीव मिश्रा ने कहा कि यह हमलोग का ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा संगठन है और लगातार 19 वर्षों के सक्रियता ,जुझारूपन ने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा को एक विश्वस्त प्रामाणिक और सभी गाॅव गाॅव तक जुडाव हो गया है । समाज के हितों के साथ कभी समझौता नही करने वाला एक मात्र लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रहा है ।।
संस्थापक ईo आशुतोष कुमार झा ने स्वीकार करते हुए कहा खंड खंड संगठन से निश्चित तौर पर समाज को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा है लेकिन बार-बार असफल साबित हुआ है . समाज मे सब कुछ स्पष्ट हो गया है और हम लोग एक एक घर-परिवार को जोड़कर अनवरत संगठन मे पदाधिकारियों का परिवर्तन लोकतांत्रिक व्यवस्था से करते रहे हैं . ईo झा ने कहा 2012 तक , फिर 2013 से 2018 तक और 2020 से 2025 हम तीन कार्यकाल निर्वहन किये , बीच मे 2018 से 2020 तक जीतेन्द्र मिश्रा जी रहे लेकिन संगठन के बहुमत के कारण पुनः हमें 2020 मे बिपरीत परिस्थितिजन्य पदभार ग्रहण करना पड़ा. मकर संक्रांत खडमास समापन होते ही सबसे अधिक पुराने संगठन के ललित कुमार झा जी पर प्रायः सभी सहमत हुए और उनका स्वागत समारोह के साथ-साथ मकर संक्रांति महोत्सव शनिवार 18 जनवरी को किया जा रहा है ।
नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत पहले कार्यालय आशियाना दीघा मे चुनाव प्रक्रिया पुरा कर किया जायेगा और संख्याबल के साथ विस्तार से विद्यापति भवन मे होगा ।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग