पूर्णिया बिहार02अप्रैल25* 20 साल हम नहीं थे तब एयरपोर्ट का काम क्यों नहीं आगे बड़ा पप्पू यादव।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया*सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वह हर विधायक-संसद का सम्मान करते हैं. उनका किसी से कोई लेना-देना नहीं है. हम यहां 20 साल नहीं थे. पूर्णिया में कोई पुल नहीं था, यहां कच्ची सड़कों के अलावा कुछ नहीं था. पहला ओवरब्रिज उन्होंने गुलाबबाग को दिया. पहले 2 घंटे बिजली रहती थी, 24 घंटा बिजली की व्यवस्था की. ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली पोल की व्यवस्था अपने पैसे खर्च करके किया. इसके लिए उनके विरुद्ध 16 एफआईआर हुए. सांसद पप्पू यादव मंगलवार को अर्जुन भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 1990 के पहले सामाजिक और राजनीति स्थिति ठीक नहीं थी.
यहां इनडोर स्टेडियम और हर स्कूल एवं मदरसा में एक-एक रूम बनवाया गया. बिजली सड़क एवं अस्पताल को प्राथमिकता दी गई. पावर ग्रीड को रीजेनरेट किया गया. उन्होंने कहा कि 20 साल हम यहां नहीं थे, तब एयरपोर्ट की बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जंगल में मोर नाचा किसने देखा. उनके पास सदन में मंत्री से पूछे गए प्रश्न और उनके जवाब हैं. रेलवे
के विकास के लिए 170 करोड रुपए का आवंटन उनके ही कल में हुआ. जलालगढ़ से किशनगंज के बाद अब जलालगढ़ से कुशेश्वर को रेल से जोड़ना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इस योजना को 2 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके किये गये वादे के अनुसार एयरपोर्ट, रेल एवं सड़क के विकास के बाद भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करना है. उन्होंने कहा कि वे जो कुछ भी लोगों के लिए कर रहे हैं, वह दिख रहा है. रेलवे का पैसा क्यों नहीं रोका गया, कैसे जाने दिया गया. मेरे संसद बनने के बाद पैसा आवंटित कैसे हो गया. उनके कल में एयरपोर्ट का काम शुरू हुआ. हमसफर एवं राजधानी एक्सप्रेस का उद्घाटन उनके ही द्वारा किया गया. उन्होंने कहा
कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हाल ही में कहा कि एनएच के लिए दो करोड़ रूपया का आवंटन सांसद पप्पू यादव का प्रयास है.
उन्होंने कहा कि पूर्णिया, कोशी और सीमांचल का मामला हर दिन सदन में उनके द्वारा उठाया जाता है: उन्होंने कहा कि वीरपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं मुंगेर में उड़ान एयरपोर्ट सेवा के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सब को सहयोग लेना चाहते हैं. पूर्णिया में हाय कोर्ट बेंच की स्थापना में सभी सहयोग करें. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अस्पताल माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया पटना के बीच सिक्स लेन सड़क उनकी प्राथमिकता रहेगी.
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।