पूर्णिया बिहार 7 जून 25*जलालगढ़ थाना के द्वारा 3.375 लीटर विदेशी शराब बरामद ,तीन तस्कर गिरफ़्तार
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले केजलालगढ़ थाना, संध्या गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि चंदन कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता शंकर मेहता, सा० सापा रहिका, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ के ट्रक पर शराब ले जा रहा है जो अभी किसान पेट्रोल पंप पर रूका हुआ है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल जब किसान पेट्रोल पंप के पास पहुँचे तो देखे कि एक ट्रक वहाँ खड़ी थी जिसमें एक चालक सवार था। ट्रक चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम चंदन कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता शंकर मेहता, सा० सापा रहिका, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात ट्रक के केबिन की तलाशी ली गई तो वहाँ एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया जिसने अपना नाम अमित कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता सत्यनारायण महतो, सा० सापा रहिका, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ बताया। तलाशी लेने पर ट्रक से कुल 03 लीटर विदेशी शराब, नकद 2,200 /- रूपया एवं एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, ट्रक, नकद एवं मोबाईल को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में जलालगढ़ थाना रात्रि गश्ती पदाधिकारी जब जलालगढ़ पुल के पास पहुँचे तो देखे कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० साहिल, उम्र 21 वर्ष, पिता मो० नईम, सा० खलीफाटोला, वार्ड नं0 07, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 0.375 लीटर विदेशी शराब एवं नकद 4,500/- रूपया बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब एवं नकद को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में जलालगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*