पूर्णिया बिहार 6 मार्च 25* विद्यालय के भूमि पर स्थानीय अतिक्रमण कर खेती करने की शिकायत।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।श्री कुंदन कुमार भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया को आवेदन समर्पित कर की गई ।
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व को स्थलीय जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व के द्वारा विद्यालय की भूमि मौजा मझेली खाता संख्या 269,खेसरा 243, रकबा 40डी की मापी अंचल अमीन पूर्णिया पूर्व से कराई गई। मापी के दौरान पाया गया कि विद्यालय के कुछ भूमि पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर कर खेती की जा रही है। अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व तथा प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मंझेली पूर्णिया पूर्व के द्वारा विद्यालय की भूमि 10दिनों में खाली करने का निर्देश दिया गया था तथा इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गई थी।
पुनः समय खत्म होने के बाद पाया गया कि विद्यालय की भूमि को अभी तक खाली नहीं किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व को पुलिस बल के साथ विद्यालय की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।
अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व द्वारा स्थानीय थाना के साथ जाकर विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर प्रधानाध्यापिका , प्राथमिक विद्यालय मंझेली पूर्णिया पूर्व को विद्यालय के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु उपलब्ध करा दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय मंझेली पूर्णिया पूर्व की अतिक्रमण मुक्त भूमि पर विद्यालय का भवन निर्माण की कार्रवाई भी तुरंत प्रारंभ कर दी गई है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सरकारी भूमि,विद्यालय की भूमि या कही अन्य सरकारी कार्यालय की भूमि पर यदि किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया है या करने का प्रयास किया जा रहा है तो इसे संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क कर तुरंत अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों तथा कार्यालयों की भूमि का चहारदीवारी करवाने का मार्किंग करवाने का निर्देश दिया गया । जिससे अतिक्रमण की समस्या से बचा जा सके।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग