पूर्णिया बिहार 5 नवंबर25* E. V. M management system E. M. S के माध्यम से संपन्न होता है /डी एम
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कॉमेडी की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। श्री अंशुल (कुमार भा०प्र०से०) जिलानिर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा पूरक प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) में सही पाये गये ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को विधानसभावार यादृच्छिक रूप से आवंटित ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का पूरक द्वितीय रैंडमाईजेशन किया गया है। पूरक द्वितीय रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल EVM Management System EMS के माध्यम से संपन्न होता है। इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के Manual on Electronic Voting Machine में वर्णित है, जो भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध है।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग की जाने वाली ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का ‘पूरक द्वितीय रैंडमाइजेशन’ पूर्णियाँ जिला में दिनांक- 05-11-2025 को महानन्दा सभागार, समाहरणालय परिसर में विधानसभा 56-अमौर, 57-बायसी, 58-कसबा, 59-बनमनखी, 60-रूपौली, 61-धमदाहा, 62-पूर्णियों के अनुसार की गई। जिले में पूरक द्वितीय रैंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान 1. आम आदमी पार्टी 2. भारतीय जनता पार्टी, 3. इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, 4. बहुजन समाज पार्टी, 5. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, 6. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) 7. राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। पूरक द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट की जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित सूची सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय कार्यालय में उपलब्ध कराया गया। साथ हीं सभी निर्वाची पदाधिकारी, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025, पूर्णियाँ जिला को सूची उपलब्ध कराई गई।
निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा पूरक द्वितीय रैण्डमाईज्ड ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को चिन्हित स्थल पर व्यवस्थित कर कमीशनिंग कराया जायेगा। मतदान दिवस को खराब हुए ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को तत्क्षण बदलने हेतु सेक्टर पदाधिकारी को सुरक्षित ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा आवंटित किया जायेगा ताकि मतदान कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।