पूर्णिया बिहार 31 अक्टूबर 25* जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन मैं बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025,
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। अंशुल कुमार, (IAS) जिला निर्वाचन पदाधिकारी
-सह-जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालनार्थ मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त होनेवाले मतदान दल के कार्मिकों को जिला के चयनित 4 प्रशिक्षण केन्द्रों यथा-माउण्ट जॉन स्कूल मधुबनी, डॉन बास्को स्कूल, सेंट पीटर्स हिन्दी मिडियम स्कूल तथा बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया के कुल 81 कमरों में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।
द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को सेंट पीटर्स हिन्दी मिडियम स्कूल, पूर्णिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी
-सह-जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार द्वारा स्वंय सभी मतदान कार्मिकों को संबोधित किया गया तथा मतदान दिवस पर किये जानेवाले महत्वपूर्ण कार्यों तथा दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल की प्रक्रिया, Pro ऐप पर मॉक पोल स्टार्टेड अंकित करने, मतदान दिवस के दिन सुबह 5.30 बजे अभिकर्त्ता के समक्ष कम-से-कम 50 परीक्षण मत डालने उसके उपरांत सी.आर.सी. कर वी.वी.पैट के पर्चियों को निकालने के बाद मोहर लगाकर काले लिफाफे में सील करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ करेंगे तथा Pro ऐप पर Start of Poll अंकित करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी प्रत्येक 2 घंटे पर वी.टी.आर अपडेट करेंगे। इस चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारी तथा मतदान पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया कि मतदान समाप्ति के उपरांत 17ए, 17सी और सी.यू. टोटल का मिलान अवश्य करेंगे। प्रत्येक अभिकर्त्ता को 17 सी भाग की प्रति उपलब्ध करायेंगे तथा प्राप्ति प्राप्त कर लेंगे। पीठासीन पदाधिकारी Pro ऐप पर Close of Poll अंकित करने के बाद ही मतदान केन्द्र से प्रस्थान करेंगे। प्रशिक्षण स्थल पर वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्री अंजनि कुमार, नोडल पदाधिकारी-सह-निदेशक डी.आर.डी.ए श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा तथा कोषांग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक समाहर्त्ता श्री महेश कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा भी विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन 58-कसबा, 60 रूपौली, 56-अमौर तथा 59-बनमनखी विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त मतदान दल के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम पाली में कुल-2084 कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 17 कर्मी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में-2051 कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा 21 अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित 38 मतदान अधिकारियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के सुसंगत धाराओं के अधीन प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।