पूर्णिया बिहार 3 मार्च 25* बजट विकसित बिहार के संकल्प के पूर्ति का बजट है :विजय खेमका।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार बिहार विधान सभा में पेश 2025-26 बजट पर विधायक विजय खेमका ने कहा यह बजट विकसित बिहार के संकल्प के पूर्ति का बजट है। बिहार हितकारी इस बजट से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास होगा |उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी द्वारा पेश तीन लाख सत्रह हजार करोड़ का यह एतिहासिक बजट बिहार के युवा, किसान, श्रमिक, गरीब, महिला हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य की एनडीए सरकार सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूर्ण कर रही है।चलते सदन में विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड में भगीरथ सिंह के घर से धोबी टोला ठाकुर भाया शिवमंदिर तक पथ तथा नगर निगम वार्ड संख्या 13, 22 एवं 25 के अंतर्गत मुख्य सड़क के आर एन साह चौक से डीलक्स होटल भट्टा बाजार कालीबाड़ी भट्टा झंडा चौक लखन चौक भट्टा चौक तक की सड़क के पक्कीकरण हेतु निवेदन एवं याचिका दिया | सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधायक ने पंचायती राज में सरपंच एवं न्याय मित्र की सुदृढ़ व्यवस्था करने की मांग को रखा
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।