April 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 29 अप्रैल 25* गृह रक्षकों की बहाली की प्रक्रिया की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की गई।

पूर्णिया बिहार 29 अप्रैल 25* गृह रक्षकों की बहाली की प्रक्रिया की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की गई।

पूर्णिया बिहार 29 अप्रैल 25* गृह रक्षकों की बहाली की प्रक्रिया की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की गई।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर होमगार्ड कॉमनेडेंट पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिला में कुल 280 गृह रक्षकों की नियुक्ति की जानी है इसके लिए कुल 16602 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में 3931 महिला तथा 12671 आवेदन पुरुषों से प्राप्त है।
उनके द्वारा बताया गया कि गृह रक्षकों की नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया दिनांक 30.04.2025 से 17.05.2025 तक इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में चलेगा। बिहार के सभी 38 जिलों में गृह रक्षकों का चयन किया जाना है।
समादेष्टा गृह रक्षक पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिला पूरे बिहार में सबसे पहले चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने वाले करने वाले जिलों में से है।
जिला पदाधिकारी द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम के सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान तकनीकों के प्रयोग से मानव दखल कम होगा तथा त्रुटि की संभावना शून्य रहेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन पूर्णिया को निदेश दिया गया कि चयन स्थल पर चार मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करते हुए एडवांस लाइफ सपोर्ट के युक्त एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा समादेष्टा , गृह रक्षक, पूर्णिया को निदेश दिया गया कि पूरी चयन प्रक्रिया की निर्बाध रूप से डेट एवं टाइम स्टंपिंग के साथ वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया को निदेश दिया गया कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में पेयजल की उपलब्धता तथा साफ सफाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी तथा बिचौलियों पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करेंगे। चयन प्रक्रिया के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पकड़े जाने पर अविलंब उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
*जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि कोई भी बिचौलियों के बहकावे में नहीं आए। ऐसा मामला पकड़े जाने पर अभ्यर्थियों के साथ बिचौलियों को भी तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।*
जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सह आपदा प्रबंधन पूर्णिया को निदेश दिया गया कि चयन स्थल पर सीपीआर सुविधा के साथ एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि गर्मी का मौसम है इस लिए अभ्यर्थियों के बैठने के लिए पर्याप्त शेड वाले स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे
बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित वरीय पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पटना से आई तकनीकी टीम से प्रयोग होने वाले सभी तकनीकी गैजेट्स की जानकारी प्राप्त की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्राप्त संख्या में काउंटर बनाए जाएंगे जहां अभ्यर्थियों की पहचान , आरएफआईडी निबंधन तथा अन्य जांच सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके ।
जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को निदेश दिया गया कि पूरी तैयारियों का पर्यवेक्षण स्वयं करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को पूरी प्रक्रिया का ट्रायल रन करने का निर्देश दिया गया जिससे किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसे सुनिश्चित किया जा सके।
मौके पर उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया,अपर समाहर्ता पूर्णिया,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णिया,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, सहायक समाहर्ता पूर्णिया, वरीय कोषागार पदाधिकारी पूर्णिया,समादेष्टा गृह रक्षक पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.