पूर्णिया बिहार 27 मार्च 25 केंद्रीय गृह मंत्री तस्लीमुद्दीन एक अज़ीम शख्सियत थे : छोटू सिंह
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। गुजशता सालों की तरह इस साल भी रमज़ान के मुकद्दस महीना के मद्देनजर पूर्णिया में इंजीनियर गुफरान अहमद के द्वारा तस्लीमुद्दीन विचार मंच के बैनर तले इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम हिंदू भाई एक चटाई पर बैठकर इफ्तार किया, सबों के माथे पर सफेद टोपियां बहुत ही सुहाना मंजर लग रहा था ऐसा महसूस हो रहा था कि गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल इस इफ्तार पार्टी में मौजूद लोगों के चेहरे से झलक रही थी इस अवतार पार्टी में केंद्रीय गृह मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के चाहने वालों की तादाद अधिक थी, इस इफ्तार पार्टी में अररिया जिले से भी तस्लीमुद्दीन से मोहब्बत रखने वाले बड़े अज़ीम शख्सियत ने भी शिरकत की, इस मौके पर जिला परिषद के उप चेयरमैन नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि गुलाम सरवर, अमोर के पूर्व विधायक सबा जफर, जदयू के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रभात अखबार के ब्यूरो चीफ़ अरुण कुमार, अरुण यादव, समाजसेवी कमल किशोर यादव, अररिया जिले के पोलो झा, शमशाद आलम के अलावा से करूं लोगों ने इफ्तार पार्टी में शिरकत की आखिर में तस्लीमुद्दीन विचार मंच के अध्यक्ष इंजीनियर गुफरान अहमद ने आए हुए तमाम अतिथियों का शुक्रिया अदा करते हुए मुबारकबाद पेश किया

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*