पूर्णिया बिहार 25 अगस्त25* मुख्यमंत्री दिवयांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना संभल के तहत 10 बैटरी चलती साइकिल का वितरण
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। समाहरणालय पूर्णिया स्थित महानंदा
सभागार परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना “संबल” के तहत 10 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण पूर्णिया जिला अंतर्गत परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री विजय कुमार चौधरी,माननीय मंत्री, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग, बिहार सरकार -सह-प्रभारी मंत्री पूर्णिया जिला तथा श्रीमती लेसी सिंह,माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार द्वारा लाभुकों को सिंबॉलिक चाभी हस्तगत कराया गया।
विभिन्न प्रखंडों से चयनित कुल 10 दिव्यागजनों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। बैट्री चालित ट्राइसाइकिल पाकर सभी दिव्यांगजन काफी खुश थे और उनका कहना था कि अब उन्हें रोजगार करने में इससे काफी सुविधा होगी।
बैट्री चालित ट्राईसाइकिल :— केवल चलंत दिव्यांगता वाले पात्र दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल प्रदान की जाती है। वैसे चलंत दिव्यांग छात्र-छात्राएं जिनका आवासान महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो अथवा वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य मे अपना रोजगार करते हो और अपने परिवार के कमाऊ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो।
पात्रता :—
1. दिव्यांगता का प्रकार — चलंत दिव्यांगता,
2. दिव्यांगता कम से कम 60% हो,
3. उनकी वार्षिक आय अधिकतम ₹2,00000 रुपए हो,
4. उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो,
5. वे बिहार के निवासी हो,
6. पिछले 10 वर्षों में बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का लाभ नहीं लिया हो l
आवश्यक दस्तावेज :—
1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र या UDId कार्ड,
2. आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड,
3. आय प्रमाण पत्र,
4. निवास प्रमाण पत्र,
5. महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय का पहचान पत्र अथवा व्यवसाय संबंधी प्रमाण पत्र
आवेदन कहां दे :—
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन https://sambalyojana.bihar.gov.in/SWFTC/Login.aspx पर अथवा नजदीकी CSC अथवा प्रखंड कार्यालय अथवा बुनियाद केंद्र अथवा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया द्वारा कर सकते हैं।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।