पूर्णिया बिहार 25 अक्टूबर 25* *कांग्रेस को मुस्लिम डिप्टी सीएम का नाम तुरंत घोषित करना चाहिए, वरना पार्टी को होगा भारी नुकसान /इंतखाब आलम
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतृत्व से बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह लगातार बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव का नाम आगे बढ़ाते रहे हैं। अब इसी लाइन को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी ने तीन बार के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत जी को बुलाकर तेजस्वी यादव के नाम को सार्वजनिक रूप से दोहराया, और साथ ही मुकेश सैनी को डिप्टी सीएम के रूप में पेश करने की बात कही।
लेकिन 20 प्रतिशत आबादी वाले मुसलमान समुदाय के लिए एक भी नाम का उल्लेख तक नहीं किया गया।
इन्तेखाब आलम ने कहा कि “यह बात न केवल निराशाजनक है, बल्कि कांग्रेस के ‘समावेशी सोच’ पर भी सवाल खड़ा करती है। जब कांग्रेस और आरजेडी दोनों ही दल जानते हैं कि बिहार में मुसलमान मतदाता ही गठबंधन की रीढ़ हैं, तो उनके प्रतिनिधित्व की बात तक न करना अन्याय है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या बिहार में मुसलमानों को केवल वोट देने तक सीमित कर दिया गया है ? क्या पार्टी के ‘इनर सर्कल’ में यह सोच हावी है कि मुस्लिम चेहरों को आगे लाना नुकसानदेह होगा ?
इन्तेखाब आलम ने कहा “हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो, लेकिन अगर कांग्रेस मुसलमानों की राजनीतिक हिस्सेदारी को नज़रअंदाज़ करती रही, तो इससे पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। बिहार में डिप्टी सीएम पद के लिए मुसलमान समाज से तुरंत घोषित किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि आज समय है कि कांग्रेस अपने निर्णयों से यह संदेश दे कि वह सबकी है, केवल कुछ वर्गों की नहीं

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*