October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 24 अगस्त 25* यथासंभव काउंसिल के तत्वाधान में क्रिएटर अवार्ड शो का भव्य आयोजन /संजीव मिश्रा

पूर्णिया बिहार 24 अगस्त 25* यथासंभव काउंसिल के तत्वाधान में क्रिएटर अवार्ड शो का भव्य आयोजन /संजीव मिश्रा

पूर्णिया बिहार 24 अगस्त 25* यथासंभव काउंसिल के तत्वाधान में क्रिएटर अवार्ड शो का भव्य आयोजन /संजीव मिश्रा

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। यथासंभव काउंसिल के तत्वावधान में क्रिएटर अवार्ड शो का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय स्तर पर अपनी रचनात्मकता और सामाजिक योगदान से पहचान बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यथासंभव काउंसिल के संरक्षक सह समाजसेवी श्री संजीव मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि
आज का युग प्रतिभाओं का है। युवा वर्ग अपनी रचनात्मक सोच और मेहनत के बल पर समाज में परिवर्तन की अलख जगा रहा है। यथासंभव काउंसिल का यह प्रयास निश्चित रूप से इन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
इस कार्यक्रम में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के चुनिंदा क्रिएटर्स को शिल्ड, प्रमाण पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता रवि सुना चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि –
स्थानीय स्तर पर ऐसे अवार्ड शो का आयोजन बेहद सराहनीय है। इससे नई प्रतिभाओं को न सिर्फ मंच मिलता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।
कार्यक्रम का संचालन यथासंभव काउंसिल के विकास कुमार ने किया।
इस दौरान मंच पर और दर्शकदीर्घा में क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति रही। इनमें मुख्य रूप से आदित्य पाठक, अमन यादव, अमन, प्रकृति, छोटन मोदक, मोनू मिश्रा, चांदनी सरदार, बबिता, राजा, मनीषा, मुन्तजिर शेख सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
पूरे आयोजन में जोश और उत्साह का माहौल रहा। दर्शकों ने जहां क्रिएटर्स को सम्मानित होते देखा, वहीं आयोजन की सराहना भी की। यथासंभव काउंसिल ने यह संदेश दिया कि समाज में छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन देने के लिए वह सदैव तत्पर रहेगी।

Taza Khabar