पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर25*प्रशासन ने नहर पुल निर्माण को लेकर किसानों कि फ़सल को किया बर्बाद l
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल,
पूर्णिया बिहार । अररिया जलालगढ़ गढ़बनेली कस्बा से गुजरने वाली नहर तारानगर के पास नहर पर पुल निर्माण का काम चल रहा है, जिससे पानी का प्रवाह रुक गया है। इस वक्त किसानों के खेत में मक्का और गेहूं की फसल लगी है, लेकिन पानी के अभाव में फसल खराब हो रही है। किसानों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जबरन पानी को रुकवा कर नहर पर पुल बनवाया जा रहा है, जो अवैध है,
किसानों का कहना है कि पुल निर्माण का समय गलत है, क्योंकि इस वक्त उनकी फसल को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नहर का पानी खेतों में पहुंचाने का व्यवस्था किया जाए, ताकि उनकी फसल को बचाया जा सके,
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से पुल निर्माण का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पानी का प्रवाह नहीं शुरू किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे
*क्या है किसानों की मांग?*- नहर का पानी खेतों में पहुंचाने का व्यवस्था किया जा- पुल निर्माण का काम पूरा होने तक पानी का प्रवाह शुरू किया जाए- ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..