पूर्णिया बिहार 22 जुलाई 25 * टीबी से ग्रसित 165 मरीजों को पोषण युक्त आहार फूड बास्केट का हुआ वितरित
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
टीबी मुक्त समाज बनाने में लोगों को करना चाहिए सहयोग : सीडीओ
समय पर जांच और निरंतर इलाज से टीबी मुक्त हो सकते हैं लोग : डॉ दिनेश
पूर्णिया बिहार ।टीबी (यक्ष्मा) एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जो माइक्रो बैक्टेरिया के कारण होती है। समय पर जांच करते हुए इलाज कराने पर लोग इससे स्वस्थ हो सकते हैं। अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो इससे लोगों की जान को भी खतरा होता है। टीबी मुक्त भारत के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय योजना चलाया जाता है जिसके तहत टीबी से ग्रसित मरीजों को समय- समय पर दवाई उपलब्ध कराने के साथ ही बेहतर पोषण उपलब्ध कराया जाता। टीबी मरीजों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने में सहयोग करने के लिए निक्षय मित्र की भूमिका अहम है। इसके तहत कोई भी योग्य व्यक्ति टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद लेकर उनके स्वस्थ होने तक उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। निक्षय योजना के तहत मंगलवार को टाटा कंपनी के बीएमडब्लू वेंचर लिमिटेड, पटना के प्रतिनिधि एवं जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (सीडीओ) डॉ कृष्ण मोहन दास द्वारा संयुक्त रूप से 165 टीबी मरीजों को पोषण युक्त आहार फूड बास्केट का वितरण किया गया। इस दौरान जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार, एसटीएस राकेश कुमार सिंह, अनिलानंद झा, धीरज निधि, एसटीएलएस प्रिया कुमारी, टीबीएचभी राजनाथ झा, प्रशांत कुमार, टीबी चैंपियन मनेन्द्र कुमार, एफओ डब्लूएचपी साक्षी गुप्ता, वर्ल्ड विजन जिला प्रतिनिधि अभय श्रीवास्तव एवं जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत अन्य स्वास्थ्य कर्मी और टीबी मरीज उपस्थित रहे।
जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (सीडीओ) डॉ कृष्ण मोहन दास ने कहा कि टीबी एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जिसे समय रहते जांच करने और सही तरीके से इलाज करने पर ठीक किया जा सकता है। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। टीबी के लक्षण दिखाई देने पर इसकी तत्काल स्थानीय अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। टीबी की पहचान होने पर जिला यक्ष्मा कार्यालय से स्वस्थ होने के लिए आवश्यक दवाइयों का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को स्वस्थ होने के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग जो सक्षम हैं उन्हें स्थानीय टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेना चाहिए और उन्हें स्वस्थ होने तक पोषण सहायता प्रदान करते हुए टीबी मुक्त समाज बनाने में सहयोग करना चाहिए। सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास ने बताया कि जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया द्वारा अबतक 400 निक्षय मित्रों द्वारा जिले में 2000 से अधिक टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया जा चुका है।
समय पर जांच और निरंतर इलाज से टीबी मुक्त हो सकते हैं लोग :
विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि टीबी के लक्षण दिखाई देने पर लोगों द्वारा समय पर इसकी जांच कराने और निरंतर इलाज कराने पर लोग टीबी बीमारी से मुक्त हो सकते हैं। यक्ष्मा रोग आमतौर पर फेफड़ों पर आघात करता है लेकिन यह शरीर के अन्य भागों में भी आघात कर सकता है। दो हफ्ते से अधिक खांसी, भूख न लगना, रात में ज्यादा पसीना आना, वजन में लगातार गिरावट आना आदि टीबी होने के लक्षण हैं। ऐसा होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। जांच में टीबी की पहचान होने पर मरीजों को निरंतर स्वस्थ होने तक आवश्यक दवाओं का सेवन करना चाहिए। अगर मरीज बिना अवरोध किए नियमित इलाज कराते हैं तो वे टीबी मुक्त हो सकते हैं।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*