पूर्णिया बिहार 19 जनवरी25*वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल जागरुकता और बीमा योजना पर कार्यक्रम ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी प्रबंधक शैलेश कुमार के निर्देशानुसार बनैली गाँव प्रखंड कसवा मे साइबर सुरक्षा सह वित्तीय साक्षरता जागरूकता के साथ जन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया द्वारा किया गया। जिसका संचालन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार द्वारा किया गया| कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई | बचत के लिये प्रेरित किया. अजय कांत झा ने कहा कि बूंद बूंद से घंडा भरता है, छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होता है, परिवार भविष्य मे अर्थिक रूप से सबल बना रहे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को बचत की आदत जरूर होनी चाहिए. खर्चा सोच समझकर करना चाहिए. सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। जन सुरक्षा योजना पर सभी लोगों को जागरूक भी किया गया.
वित्तीय साक्षरता के मूलमंत्र को बताया गया कि आमदनी में पहले बचत, बाद में खर्च करे. वित्तीय लक्ष्यों के लिए बजट बनाए. चाहतों पर नहीं, जरूरतों पर खर्च करें. प्राइवेट या साहूकार के ऋण से बचे. खातों में नाॅमिनी रखें. लोभ या डर के प्रभाव मे पैसा ना लगाएं. बैंक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक में शिकायत के लिए https://cms.rbi.org.in पर जाए या टोल फ्री नंबर 14440 पर शिकायत दर्ज करे.
डिजिटल अरेस्ट को समझना और दूसरों को भी समझाना बहुत ही जरूरी है. साइबर ठ़ग सभी वर्गों को डरा देते हैं, मनोवैज्ञानिक दबाव और समय का दबाव बनाकर धोखाधड़ी कर गाढ़ी मेहनत की जमा पूँजी ठग लेता है. किसी तरह की धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत तुरंत दर्ज सुनिश्चित करना चाहिए. कार्यक्रम में आशीष कुमार, नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी अन्य महिला/पुरुष उपस्थित रहें. स्व्धार केंद्र के इंचार्ज कुंदन कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम मे आशीष कुमार ने भी सहयोग प्रदान किया. इस तरह के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक को साधुवाद कहा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*