पूर्णिया बिहार 18 दिसंबर 25*बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत डगरूआ प्रखंड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन:-
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार : जिला पदाधिकारी, श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० पूर्णिया के निर्देश के आलोक में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को डगरूआ प्रखंड में समन्वयक बैठक एवं व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस बैठक में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DALSA) के अधिवक्ता, विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक (DHEW) तथा जिला समन्वयक, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन द्वारा भाग लिया गया।
बैठक एवं जागरूक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “बाल विवाह मुक्त डगरूआ प्रखंड” में ठोस रणनीति एवं कार्य योजना तैयार करना। इस अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम एवं बाल संरक्षण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
बैठक में विशेष रूप से यह निर्णय लिया गया कि “बैगलेस शनिवार” के दिन विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को नियमित रूप से बाल विवाह, बाल सुरक्षा, पॉक्सो अधिनियम एवं बाल अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण समिति, पंचायत समिति एवं वार्ड स्तरीय समिति की बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया गया।ताकि गेटकीपिंग सिस्टम के रूप में समुदाय स्तर पर बाल विवाह पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
इसके अतिरिक्त यह भी तय किया गया कि सभी एलएस एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा उन क्षेत्रों की पहचान की जाएगी जहाँ बाल विवाह की घटनाएं अधिक हो रही हैं। ऐसे क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं, जहाँ बाल विवाह की घटनाएं नहीं हो रही हैं, वहाँ बाल विवाह मुक्त पंचायत एवं वार्ड को घोषित करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना प्राप्त होती है, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तुरंत लेडी सुपरवाइजर अथवा संबंधित सीडीपीओ को सूचित करेंगी, ताकि जिला प्रशासन के सहयोग से समय रहते बाल विवाह को रोका जा सके।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रखंड पदाधिकारीगण एवं प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया कि वे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करते हुए डगरूआ प्रखंड एवं पूर्णिया जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहे रहेगा।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*