पूर्णिया बिहार 18 अप्रैल25* बीरपुर में वीआईपी की पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न **छातापुर में परिवर्तन अब तय – संजीव मिश्रा*
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर।
पूर्णिया बिहार । सुपौल जिले के बीरपुर मुख्यालय स्थित एक प्रतिष्ठित होटल परिसर में शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तत्वावधान में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता छातापुर विधानसभा प्रवक्ता श्री विकास कुमार ने की। कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री संजीव मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
बैठक में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थक, एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर संगठन की रणनीति तैयार करना और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को और मजबूत बनाना था।
**राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा:** *”अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर छातापुर विधानसभा में नया इतिहास रचें। यह क्षेत्र वर्षों से बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र की गिरफ्त में रहा है। लेकिन इस बार परिवर्तन तय है। यह परिवर्तन तभी संभव है जब हम सभी एकजुट होकर कार्य करें और हमारे नेता, वीआईपी सुप्रीमो ‘सन ऑफ मल्लाह’ श्री मुकेश सहनी जी के विचारों को हर घर तक पहुंचाएं।”*
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक बूथ कमेटियों का गठन और सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर चलाना आवश्यक है। प्रत्येक पंचायत में कार्यकर्ताओं को मुकेश सहनी और संजीव मिश्रा की तरह जनसेवा और संघर्ष की भावना से कार्य करना होगा। इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि नारी शक्ति को उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व मिल सके।- छातापुर विधानसभा को बिचौलियों और भ्रष्टाचार से मुक्त कराना वीआईपी का मुख्य लक्ष्य है।
पार्टी आम जनता की भागीदारी से एक नया सामाजिक और राजनीतिक माहौल तैयार करेगी।- संगठन की मजबूती के लिए हर पंचायत में नियमित बैठकें और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
युवाओं, महिलाओं और सामाजिक रूप से वंचित वर्गों को संगठन से जोड़ने पर विशेष बल दिया जाएगा।
बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि जनसंपर्क और जनसंवाद ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें अपने विचारों को बिना संकोच के लोगों के सामने रखना है और यह विश्वास दिलाना है कि वीआईपी पार्टी ही उनके अधिकारों की असली लड़ाई लड़ रही है।
**बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता:**
श्री संजीव मिश्रा – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीआईपी- श्री विकास कुमार – विधानसभा प्रवक्ता, छातापुर- श्री विनय मंडल – वरिष्ठ कार्यकर्ता- श्री मोनू मिश्रा – प्रखंड संयोजक, छातापुर
-सौरव कुमार मंडल
-बिरेन्द्र मंडल
-चंदन राउत
-सूरज कुमार
-मनोज राम
-राहुल कुमार सिंह
-मुकेश पाठक
-मो सदरे आलम
-ललन कुमार
-मोलाना शमीम अख्तर
-मुफ्ती मो. हशमतुल्लाह
मो. शमशाद आलम
– अन्य पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता
अंत में श्री विकास कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए इस प्रकार की बैठकें हर पंचायत में आयोजित की जाएंगी।
जारीकर्ता:प्रेस प्रभारी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)छातापुर विधानसभा, जिला-सुपौल (बिहार)
More Stories
कौशाम्बी 19अप्रैल25 ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*