December 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 16 दिसंबर 24* क्लॉथ बैंक की टीम निकली हजारों लोगों को कपड़ा बांटने एसडीएम पार्थ गुप्ता ने किया उद्घाटन ।

पूर्णिया बिहार 16 दिसंबर 24* क्लॉथ बैंक की टीम निकली हजारों लोगों को कपड़ा बांटने एसडीएम पार्थ गुप्ता ने किया उद्घाटन ।

पूर्णिया बिहार 16 दिसंबर 24* क्लॉथ बैंक की टीम निकली हजारों लोगों को कपड़ा बांटने एसडीएम पार्थ गुप्ता ने किया उद्घाटन ।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल से पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार ‌आनंद फाउंडेशन जो पूर्णिया की एक सुसज्जित युवाओं की सामाजिक टीम है ने पिछले वर्ष की भांति इस बार भी क्लॉथ बैंक की ओर से जरूरतमंदों के बीच 5000 से ज्यादा कपड़ों को इकट्ठे कर बांटने के लिए निकल पड़े हैं।
आनंद फाउंडेशन एवं कम्युनिटी किचन के सदस्यों ने मिलकर लगभग 5000 लोगों के लिए कपड़ों की व्यवस्था की । उसकी अच्छे से धुलाई कर नई पैकिंग में सजा कर तैयार किया। चार पहिया वाहन में इन सारे सामानों को रखकर जिसमें महिला ,पुरुष, बच्चे के गर्म कपड़ों से लेकर साड़ी , जींस, पैंट शर्ट इत्यादि भी थे बाटेंगे।
इस वर्ष का यह शुभ कार्यक्रम शुरुआत करने से पहले पूर्णिया के आईएएस अधिकारी एसडीम पार्थ गुप्ता, वरिष्ठ डॉक्टर प्रणव कुमार, प्रेस क्लब अध्यक्ष सिद्धांत किशोर सिंह की मौजूदगी में क्लॉथ बैंक की गाड़ी को विदा किया गया।
इस देख कार्य के लिए आनंद फाउंडेशन के फाउंडर प्रीतम कुमार, युवा समाज सेवी रवि रंजन,विकास आदित्य ने सामूहिक रूप से बताया कि इस कार्यक्रम को हम लोग संपूर्ण जाड़े भर के लिए ठिठुरते हुए लोगों के लिए,जरूरतमंदों को वस्त्र देने के कल्याण का काम करेंगे। इन लोगों ने बताया कि शहर के बहुत सारे संभ्रांत लोगों द्वारा खुद से कपड़े पहुंच जाते हैं अथवा सूचना देकर कपड़े दिए जाते हैं। बहुत सारे युवा घूम-घूम कर अच्छे लोगों के यहां जाकर कपड़े इकट्ठे करते हैं। ड्राई क्लीनर भी इस समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाते हुए केवल होने वाले खर्च का ही पैसा लेते हैं।
इस खास मौके पर पूर्णिया एसडीएम पार्थ गुप्ता ने कहा कि आप युवाओं द्वारा ऐसा कार्य किया जा रहा है जिससे बहुत से लोगों का भला होगा और लोगों को सुकून मिलेगा। यह एक ऐसा नेक नियति वाला काम है जिसमें जरूरतमंदों का जरूरत पूरा होने पर उनके अच्छे आशीर्वचनों का प्रभाव आप युवाओं को मिलेगा। आनंद फाउंडेशन के सभी सदस्यों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमारी तरफ से जो भी मदद होगी करने का भरपूर प्रयास करेंगे।
डॉ प्रणव कुमार एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि हम आप युवाओं के साथ इस सामाजिक काम में कम से कदम मिलाकर पूर्व की भांति साथ देते रहेंगे। आनंद फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्ति केंद्र, क्लॉथ बैंक, एवं कम्युनिटी किचन के साथियों के साथ गरीबों को बीच खाना बांटने का काम ईश्वरीय काम है। कभी भी किसी भी तरह की आवश्यकता पर हम लोग साथ हैं। कल हुए इस कार्यक्रम में सदस्यों ने पूर्णिया के लाइन बाजार, सदर अस्पताल, पूर्णिया जंक्शन, गुलाब बाग ,पूर्णिया कोर्ट स्टेशन ,बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर कपड़े बांटे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.