पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 24*20 लाख दो SSC पास करो… पूर्णिया पुलिस ने SSC में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े को लेकर अंतरजिला गिरोह का किया बड़ा खुलासा…
SSC की उड़नदस्ता टीम ने परीक्षा केंद्र को दिया था क्लीन चिट…शक के दायरे में आई SSC का उड़नदस्ता टीम… पढ़ें पूरी खबर
पूर्णिया बिहार। पूरे बिहार में आज SSC की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी. पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को परीक्षा केंद्र में चल रहे फर्जीवाड़े की सूचना मिली.सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल एक टीम गठित कर मामले की छानबीन करने का आदेश दिए.टीम ने परीक्षा केंद्र में जाकर मामले की तहकीकात शुरू की.
परीक्षा केंद्र में पुलिस टीम के पहुंचते हड़कंप मच गया. पूर्णिया पुलिस की साइबर टीम जब मामले की जांच शुरू की तो कई बड़े चौंकाने वाली बात का खुलासा हुआ.पूर्णिया पुलिस ने जांच के दौरान 14 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से ही गिरफ्तार कर लिया.इनके साथ कुल 35 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.बिफोरप्रिंट डिजिटल ने जब इस खबर की जांच पड़ताल शुरू की तो परीक्षा दे रहे कई परीक्षार्थियों के अभिभावक से बातचीत की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा केंद्र में एक परीक्षार्थी से 20 लाख रुपए लेकर SSC का परीक्षा पास करवाने की गारंटी ली जाती है.जिसे कई स्तर पर इसकी सेटिंग की जाती है. जानकारी के मुताबिक इस रैकेट में SSC के भी अधिकारी के शामिल होने की बात बताई जा रही है.पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जानकारी देते हुए बताए कि पूर्णिया पुलिस को सूचना मिली कि गुलाबबाग के हांसदा रोड पर पूर्णिया डिजिटल एक्जामिनेशन सेंटर के मिलीभगत से कुछ फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है.
सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित
[15/11, 12:58 pm] Mohammad Irfan Kamil Purniya Bihar: “कर जांच करने के आदेश दिए.एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आगे बताते हुए बताए कि परीक्षा केंद्र के द्वारा परीक्षा पास करवाने के लिए कई जिलों से सभी विषयों के एक्सपर्ट बाहर से मंगवाए गए थे. जो परीक्षार्थी के बदले पूरे प्रश्न को सॉल्व करते थे.इनके बदले सभी एक्सपर्ट को 2-2 लाख रुपए दिए जाते थे.
जिन्हें पूर्णिया के विभिन्न होटलों में ठहराया जाता है.सबसे बड़ी बात साइबर पुलिस की टीम की रेड करने से पहले SSC की उड़नदस्ता टीम भी जांच कर जा चुकी थी.जिन्हें परीक्षा केंद्र में जांच के दौरान कुछ नहीं मिला और उन्होंने परीक्षा केंद्र को क्लीन चिट देकर चले गये.बताते चलें कि आज पूरे बिहार के कई जिलों में आज SSC की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी.फिलहाल जांच कंप्लीट होने तक पूर्णिया डिजिटल एक्जामिनेशन सेंटर को सील कर दिया गया है.अभी और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
More Stories
पूर्णिया बिहार17दिसंबर24*कसवा फुटबॉल क्लब जिला फुटबॉल लीग फायनल कप जीता।
पूर्णिया बिहार17दिसंबर24* कृषि विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आहूत की गई।
कटिहार17दिसम्बर24*हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दिघरी को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र