पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर 25*पीएम के पूर्णिया आगमन पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष ने स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र सोपा
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के एक दिन पूर्व रविवार को कसबा रेलवे स्टेशन से संबंधित विशेष मांग पत्र सह अभिनन्दन पत्र प्रधान मंत्री के नाम से अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह के नेतृत्व में स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक के द्वारा सौंपा गया। मांग पत्र सह अभिनन्दन पत्र देने में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष मुकेश मुकुल, प्रिंस शर्मा, रंजीत मंडल, साबिल कुमार उर्फ बंटी मोदी, करण साह, पिंटू कुमार, सचिन कुमार, इत्यादि शामिल थे। मांग पत्र सह अभिनन्दन पत्र में बमबम साह ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का पूर्णिया की पावन धरती पर आगमन का हार्दिक अभिनंदन करते हुए बड़ी उम्मीदों से कटिहार जोगबनी रेल मार्ग का कसबा के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन जिसका बतौर स्थापना सन 1869 ई का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस स्टेशन में शुरुआती से 137 वर्षों तक सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध थी। परन्तु आमान परिवर्तन के बाद से इस स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं की कटौती कर दी गई है। जबकि रेल विहीन प्रखंड श्रीनगर एवं रेल विहीन दो विधानसभा अमौर एवं बायसी के लाखों लोगों का रेल यात्रा इसी स्टेशन से होता आ रहा है। बावजूद वर्षो से आम रेल यात्रियों द्वारा पूर्व के तरह बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने तथा सीमांचल एवं चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन रेल प्रशासन द्वारा अनसुनी किया जा रहा है। बमबम साह ने बताया कि माननीय प्रधान मंत्री के आगमन से कसबा रेलवे स्टेशन से जुड़े लाखों लोगों को उम्मीद दिखा है। इसलिए अभिनन्दन सह कसबा रेलवे स्टेशन की मर्यादित मांग पत्र के माध्यम से चार सूत्री मांग पत्र में मांग करते हुए कहा गया है कि कसबा को जैक्शन बनाते हुए श्रीनगर भाया रानीगंज तक रेल मार्ग विस्तार करने, कसबा रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस, चितपुर एक्सप्रेस सहित जितने भी नई रेल गाड़ियों का संचालन इस रेल मार्ग से होने वाली है सभी का ठहराव सुनिश्चित करने, घनी आबादी के बीच गुमटी नंबर 21 को पूर्व से खोलने तथा पूर्व के तरह व्यवसायियों एवं किसानों के हित माल गोदाम व रैंक प्वाइंट खोलने की मांगों को प्रमुखता से रखा गया है। बमबम साह ने बताया कि मांग प्रति माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी तक सभी ओर से मिल सके। इसलिए मांग पत्र की प्रतिलिपि श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्य मंत्री बिहार सरकार, श्री दिलीप कुमार जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मंडल रेल प्रबंधक कटिहार, सहित जिलाधिकारी पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी कसबा, इंस्पेक्टर आर पी एफ, थानाध्यक्ष जी आर पी तक को मेल द्वारा दिया गया है
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।