पूर्णिया बिहार 13 मई 25*श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी की प्रथम पुण्यतिथि भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*
पर भाजपा मधुबनी द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार।आज भारतीय जनता पार्टी, पूर्णिया जिला द्वारा बिहार के यशस्वी नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, पद्म विभूषण से सम्मानित, जनसेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने वाले श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धेय मोदी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद किया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधनों में कहा कि श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी का जीवन सादगी, संघर्ष और सेवा का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने बिहार को एक नई दिशा दी और राज्य के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे भाजपा के सिद्धांतों के प्रबल संवाहक थे और कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि हम सभी कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलते हुए संगठन को और सशक्त बनाएंगे एवं समाज एवं राष्ट्र सेवा के अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाएंगे। इस गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा में भाजपा पूर्णिया के सम्माननीय जिलाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह जी, माननीय विधायक श्री विजय खेमका जी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल रंजन वर्मा जी, सहित भाजपा जिला इकाई के सभी पदाधिकारीगण, मातृशक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,