March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 1 मार्च25* बिहार दिवस 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ DM ने की बैठक।

पूर्णिया बिहार 1 मार्च25* बिहार दिवस 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ DM ने की बैठक।

पूर्णिया बिहार 1 मार्च25* बिहार दिवस 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ DM ने की बैठक।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री रवि शंकर उरांव द्वारा बताया गया कि 22 मार्च 2025 को बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जाता है क्रमशःमैराथन दौड़, रक्तदान शिविर, चित्रकला, रंगोली,भाषण, सुगम संगीत प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, किसान मेला तथा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
समीक्षा बैठक के दौरान सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि बिहार दिवस 22 मार्च 2025 का आयोजन प्रेक्षागृह -सह- आर्ट गैलरी मरंगा पूर्णिया में निर्धारित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक प्रखंड में सेंटरऑफ एक्सीलेंस तैयार करें।
पेंटिंग आदि पर प्रतियोगिता का आयोजन कराएं ।प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन विद्यालय को चिन्हित करें जहां पर सभी प्रकार के आधारभूत संरचना एवं पठन- पठान तथा नवाचार किया गया है। उन्हें चिन्हित करें और पूर्णिया लाइव क्लासेस से अवगत करायें कि यहां से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चें भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं प्रतियोगिताओं की तैयारी निःशुल्क कर सकते हैं।
वैसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेंस का सभी प्रखंड से निर्धारित संख्या में विद्यालय का चयन करने का निर्देश दिया गया। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पूर्णिया लाइव क्लासेस का भ्रमण एवं अवलोकन कराने तथा पूर्णिया लाइव क्लासेस पर काम कराने का निर्देश दिया गया।
इसके लिए शिक्षकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करें जो भी शिक्षक नवाचार प्रयोग करते हैं उसे इस ग्रुप में शेयर करें।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस के अवसर पर सभी आवश्यक तैयारी बेहतर ढंग से ससमय सुनिश्चित करें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों को चयनित कर बेहतर प्रस्तुति का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारी को
निर्देशित किया गया कि बिहार दिवस के बेहतर आयोजन हेतु कार्य योजना तैयार कर सभी आवश्यक तैयारियां
ससमय करना सुनिश्चित करें।
बिहार दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि समाहरणालय प्रखंड अंचल एवं अनुमंडल तथा अन्य सभी कार्यालय में साज सज्जा लाइटिंग की व्यवस्था हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही ससमय सुनिश्चित करेंलें।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री चंद्रिमा अत्री भा०प्र०स०, अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया श्री पार्थ गुप्ता भा०प्र०से०, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.