पश्चिम बंगाल20जून2023*पंचायत चुनाव से पहले गर्मी के दिनों का गीताल दाहा फिर दो को घायल कर दिया।
रबीउल अली, पश्चिम बंगाल :यूपीआजतक।
सड़क पर खड़े तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी के अभिभावक को आज रात गोली मार दी गयी। आरोप भाजपा समर्थित अपराधियों पर है। तृणमूल के जिला महासचिव नूर आलम हुसैन ने कहा कि भाजपा समर्थित बदमाशों ने हमारे तृणमूल प्रत्याशी के अभिभावक पर फायरिंग की। उन्होंने गैर-पक्षपात के बारे में कहा कि बीजेपी एक गैर-पार्टी के रूप में खेलने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसे उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. भाजपा की शरण में आए बदमाशों ने निशाने पर फायरिंग की। उन्होंने शिकायत की कि एक व्यक्ति के पैर और माथे में गोली लगी है.घायल व्यक्तियों को जब दिनहाटा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो चिकित्सक ने एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.दूसरे व्यक्ति की हालत फिलहाल गंभीर है. दिनहाटा अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाजपा द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। घटना से पहले ही हड़कंप मच गया है। दिनहाटा पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
More Stories
कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*
कानपुर नगर30अगस्त25*त्योहारों की बेला में शांतिपूर्ण माहौल की झंडाबरदार खाकी का मोर्चा बुलंद।*
कानपुर नगर30अगस्त25*अवैध शस्त्रों पर कड़ी निगरानी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश*