October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*

पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*

पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*

पटना*मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में चक्रवाती तूफान मोथा के खतरे को देखते हुए राज्य की आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं. बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव 27 अक्टूबर से राज्य में भारी बारिश ला सकता है. वहीं, चक्रवात का असर सिर्फ ओडिशा ही नहीं बल्कि बिहार, झारखंड और बंगाल में भी देखने को मिलेगा. हलाकि बिहार 29, 30 और 31 अक्टूबर को इसका असर देखने को मिलेगा. वही ओडिसा में आज से लेकर अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना है. मोथा का मतलब सुगंधित फूल होता है इसका नाम थाईलैंड ने दिया है।

Taza Khabar