पटना21फरवरी25*महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटे समेत 6 की मौत:*
ड्राइवर की झपकी लगी तो कार खड़े ट्रक से टकराई; सभी पटना के थे
~~~~~~~~~
भोजपुर में सड़क हादसे में पटना के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दंपती और उनका बेटा भी हैं। घटना शुक्रवार सुबह पटना से 40 किमी पहले आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। जहां कार ने खड़े ट्रक पर पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला। हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई और सभी अंदर ही फंस गए थे। किसी तरह कार के अंदर फंसे सभी मृतकों को एक-एक कर बाहर निकाला गया।
परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला है और प्रयागराज कुंभ महास्नान कर लौट रहा था। परिजन ने बताया कि ‘सभी कल पटना से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार सुबह झपकी लगने से कार ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ‘
मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। मरने वालों में पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी स्व. विशुन देव प्रसाद के बेटे संजय कुमार (62), पत्नी करुणा देवी (58), बेटे लाल बाबू सिंह (25), उनकी भतीजी और कौशलेंद्र कुमार की बेटी प्रियम कुमारी (20) हैं।
साथ ही पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण (28), चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी (25) शामिल हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*