पटना08अप्रैल25*BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास पर चली गोली, हाउस गार्ड की मौत_*
पटना : बिहार की राजधानी पटना में बड़ी घटना घटी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास पर गोली चली. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सचिवालय थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दिलीप जायसवाल के आवास पर चली गोली : जानकारी के अनुसार, हाउस नंबर 21 में दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मृतक आशुतोष मिश्रा मूल रूप से गया के रहने वाले थे.
लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली : बताया जाता है कि सरकारी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चली है. सूचना मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस के साथ-साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. इधर मामले को लेकर, सचिवालय थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि, ”प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पिस्टल से गोली चली है. पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.”
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं : आशुतोष मिश्रा ने खुदकुशी क्यों की है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस हर एंगल को बारीकी से खंगालने में जुटी हुई है. इधर इस घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आखिर पटना के सबसे पॉश इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया है.
कौन हैं दिलीप जायसवाल : दिलीप जायसवाल सीमांचल क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह लगातार तीन बार विधान परिषद के सदस्य चुने जा चुके हैं. दिलीप जायसवाल 4 मार्च 2025 को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आधिकारिक तौर पर चुना गया है. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-