पटना बिहार20जनवरी*जातीय जनगणना: उच्चतम न्यायालय ने किया याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार, आगे के लिए दिया ये निर्देश
Patna: बिहार में इस समय जाति आधारित गणना हो रही हैं. इसको लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रहा है. इसी बीच राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने के लिए उच्चतम न्यायालय ने याचिका दायर की गई थी. इसको लेकर अब उच्चतम न्यायालय ने सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.
अदालत ने कही ये बात
इस याचिकाओं को लेकर न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने कहा कि इसमें कोई भी आधार नहीं है, इस वजह से इन्हें खारिज किया जाता है. इसके अलावा पीठ ने ये भी छूट दी है कि याचिकाकर्ता इसको लेकर उच्च न्यायालय का रुख कर सकते हैं.
इसको लेकर कोर्ट ने कहा, ‘तो यह लोकप्रियता हासिल करने के इरादे से दाखिल याचिका है। हम कैसे यह निर्देश जारी कर सकते हैं कि किस जाति को कितना आरक्षण दिया जाना चाहिए। माफ कीजिए, हम ऐसे निर्देश जारी नहीं कर सकते और इन याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर सकते। रोहतास से इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक ✍🏻
More Stories
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में