पंजाब31जनवरी*ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाईकिल के चालान काटे व नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को लॉक लगाए
अबोहर, 31 जनवरी (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, एएसआई जरनैल सिंह, एएसआई राजपाल, एएसआई बाज सिंह, एएसआई शेर सिंह किक्करखेड़ा वाले ने भगत सिंह चौक पर नाकाबंदी कर बुलेट मोटरसाईकिल के चालान काटे। इसके अलावा नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को लॉक लगाए गए व चालान काटे।
फोटो:2, चालान काटते ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह व अन्य।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*