October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब30नवम्बर2022*बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

पंजाब30नवम्बर2022*बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

पंजाब30नवम्बर2022*बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
अबोहर, 30 नवंबर (शर्मा): कंधवाला रोड गली नं. 8 निकट गुरूद्वारा संगतसर के बाहर बिजली का खम्बा एक तरफ झुक गया है जिससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। इस खम्बे के नीचे वाटरवर्कस की पाईप भी लीक हो रही है जिससे खम्बा एक तरफ झुक गया है। लेकिन इस ओर न तो बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही वाटर वकर््स व सीवरेज बोर्ड। निक्कु रहेजा, संजय उर्फ राजू, लाला, जगदीश शर्मा, सुरिंद्र शर्मा, रिम्पा ने प्रशासन से मांग की है कि इस खम्बे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये। इस खम्बे के ऊपर हाईवोल्टेज तारें गुजरती हैं। यदि इसके गिरने से कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग व वाटरवकर््स विभाग की होगी।
फोटो:2, एक तरफ झुका हुआ बिजली का खम्बा।

Taza Khabar