पंजाब30अप्रैल*साढ़े 3 किलो अफीम व डेढ़ लाख रूपये ड्रग मनी सहित 3 काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 30 अप्रैल (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी बाला जी धाम हनुमानगढ़ रोड पर जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि मध्यप्रदेश से अफीम लेकर पंजाब में बेचने आ रहे व्यक्ति आ रहे हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। पुलिस ने कार को रोका। कार में 3 लोग सवार थे। उनसे साढ़े 3 किलो अफीम व डेढ़ लाख रूपये ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान सतनारायण पुत्र भगता राम वासी कुकड़े शिवरा नीमच, मनोहर लाल पुत्र घीसा लाल वासी गुलाब खेड़ी जिला नीमच मध्यप्रदेश, महल सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी घुडिय़ाना जिला मुक्तसर के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदम नं. 27, 29.04.2022, 18, 29, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों को आज न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान तीनों आरोपियों से पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि अफीम कहां सप्लाई की है और पंजाब में कितने गेडे लगा चुके हैं।
फोटो:3 पकड़े गए आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,