November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*पंजाब30अप्रैल25रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने ईमानदारी की मिशाल की पेश*

*पंजाब30अप्रैल25रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने ईमानदारी की मिशाल की पेश*

*पंजाब30अप्रैल25रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने ईमानदारी की मिशाल की पेश*

*➡️ पंजाब से आए यात्री का छूटा ज्वैलरी, मोबाइल व पैंसों का बैग किया पुलिस के सुपुर्द*

*🔹यात्री को ढूंढ कर हरिद्वार पुलिस ने खोया सामान (क़ीमत करीब सवा लाख रुपए) किया यात्री के सुपुर्द*

*➡️आज दिनांक 30/04/2025 को पंजाब से आए हुए यात्रियों द्वारा अपना बैग जिसमें सोने के एक जोड़ी टॉप्स, एक सैमसंग मोबाइल व करीब दस हजार रुपए नकदी थे साइकिल रिक्शा पर भूल गए थे।*

*➡️जिसपर साइकिल रिक्शा चालक शिव सागर शाह के काफ़ी प्रयास के बाद यात्री के न मिलने पर रिक्शा चालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग को भीमगौडा बैरियर पर पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा यात्री को ढूंढकर उक्त बैग यात्री के सुपुर्द किया गया।*

*🔹खोए सामान के मिलने की आस खो बैठे यात्री द्वारा बैग वापस मिलने पर रिक्शा चालक व हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया*

*हरिद्वार पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर*

Taza Khabar