पंजाब30अगस्त21*इरादा कत्ल करने के मामले में चौथा आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 30 अगस्त (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, चौकी पटीसदीक प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने इरादा कत्ल के मामले में चौथे आरोपी रविंद्र कुमार पुत्र मेहरचंद वासी सैयदांवाली को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इसी मामले में दो भाई शंकर लाल, राम कुमार पुत्रान फूलाराम व एक अन्य आरोपी को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पाटी द्वारा छापेमारी जारी है। मिली जानकारी अनुसार राम कुमार पुत्र हंसराज वासी शेरगढ़ के बयानों के आधार पर उसपर कातिलाना हमला करने के आरोप में भांदस की धारा 307 व अन्य धाराओं में शंकर लाल, रामकुमार, कृष्ण कुमार पुत्रान फूलचंद, फूला राम पुत्र डुंगर राम, भूरी देवी पत्नी फूला राम वासी शेरगढ़, अमरचंद पुत्र मेहरचंद, चंद्रभान पुत्र रामजीलाल वासी सैयदांवाली, छिंदा पुत्र जसवीर सिंह वासी सप्पांवाली व अन्य 8-9 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:8 पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न