पंजाब29अक्टूबर*138 के मामले में आरोपी को पुलिस ने प्रोटैक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया
अबोहर, 29 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने 138 के मामले में जेल में बंद आरोपी सुखचैन सिंह पुत्र साहब सिंह वासी जोधपुर को प्रोटैक्शन वारंट पर मुक्तसर से लाकर अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। गौरतलब है कि सुखचैन सिंह पहले ही 1100 नशीली गोलियों के मामले में मुक्तसर जेल में बंद है। उसके खिलाफ 138 का मामला अदालत में चल रहा है।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*