October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28सितम्बर*थाना खुईयांसरवर ने गुमशुदा बच्चे को परिजनों के हवाले किया

पंजाब28सितम्बर*थाना खुईयांसरवर ने गुमशुदा बच्चे को परिजनों के हवाले किया

पंजाब28सितम्बर*थाना खुईयांसरवर ने गुमशुदा बच्चे को परिजनों के हवाले किया
अबोहर, 27 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। थाना खुईयांसरवर के एएसआई देसराज, एससी जनाबअली, होमगार्ड सोमदत्त ने गांव हरिपुरा निवासी 5 वर्षीय बच्चा यश जो गुम हो गया था। पुलिस ने बच्चों को तलाश कर उसके परिजनों लडके की माता रेखा रानी, पिता भरत कुमार, ताया पवन कुमार वासी गांव हरिपुरा के हवाले किया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
फोटो:5, बच्चे को परिजनों के हवाले करते पुलिस कर्मचारी।