पंजाब28दिसम्बर24*किसान यूनियन के पंजाब बंद को मोबाईल एसोसिएशन ने दिया समर्थन
30 दिसबर को नहीं खोलेंगे मोबाईल शॉप: मानक बहल
अबोहर : 30 दिसबर यानि सोमवार को किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की तरफ़ से पंजाब बंद का आह्वान किया गया है , जिसमें वह पंजाब भर में अलग-अलग हाईवे भी जाम रख कर केंद्र सरकार के ािलाफ अपना रोष प्रकट करेंंगें। वहीं मोबाईल एसोसिएशन अबोहर ने भी इस बंद को अपना पूरा समर्थन दे दिया है। एसोसिएशन के प्रधान मानक बहल व उपप्रधान सुमित कुमार ने बताया कि किसानों के इस मुद्दे की गभीरता को देखते हुए सभी मोबाईल शॉप संचालक भाई 30 दिसबर दिन सोमवार को अपनी अपनी मोबाईल शॉप बंद रखेंगे। मानक बहल ने साी मोबाईल शॉप संचालकों से से इस बंद में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की है।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग