January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28दिसम्बर2022*मलोट चौक पर आवारा पशु बने परेशानी का सबब

पंजाब28दिसम्बर2022*मलोट चौक पर आवारा पशु बने परेशानी का सबब

पंजाब28दिसम्बर2022*मलोट चौक पर आवारा पशु बने परेशानी का सबब

अबोहर, 28 दिसंबर (शर्मा/सोनू): मलोट चौक पर घूमने वाले आवारा पशु लोगों व यहां के दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। यह आवारा पशु जब आपस में भिड़ जाते हैं तो काफी वाहनों का नुक्सान कर देते हैं। इसके अलावा सडक़ दुर्घटनाओं का भी कारण बन रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि आवारा पशुओं के डर से ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं आते जिससे उनकी दुकानदारी ठप्प होकर रह गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को जल्द से जल्द यहां से हटाया जाये।
फोटो:2, सडक़ पर खड़े आवारा पशु।