पंजाब28जून*नगर थाना पुलिस ने शिवलाल ज्वैलर्स के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): शहर की मशहूर दुकान शिवलाल ज्वैलर्स के मालिक महेश कुमार गोयल पुत्र शिवलाल गोयल, अजय गोयल पुत्र सत्यनरायण, रिपुल गोयल पुत्र महेंद्र वासी शिवलाल ज्वैलर्स के खिलाफ ग्राहक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव कटैहड़ा निवासी हिमता राम पुत्र रामरक्ख ने फाजिल्का के एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि उसने लडक़ी की शादी में शिवलाल ज्वैलर्स सोने की चूडिय़ां बनवाने व टॉपस पॉलस करवाने के लिए 4,50000 रूपये दिये थे। इसके बाद 25 हजार रूपये और दिये। जब वह गहने लेने आया तो ज्वैलर्स के संचालकों ने कहा कि उन्होंने उसके रिश्तेदारों से पैसे लेने हैं पहले वह पैसे दें तभी आभूषण देंगे। जांच के बाद नगर थाना पुलिस के प्रभारी मनोज कुमार ने हिमता राम के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 179, 27.06.22 भांदस की धारा 420, 406, 120बी के तहत तीन लोगों हेश कुमार गोयल पुत्र शिवलाल गोयल, अजय गोयल पुत्र सत्यनरायण, रिपुल गोयल पुत्र महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच एएसआई बहादुर सिंह कर रहे हैं।
फोटो1, शिवलाल ज्वैलर्स शोरूम व शिकायतकर्ता
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*