पंजाब27अक्टूबर*थाना खुईयांसरवर पुलिस किडनैप व ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में दो को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने ब्लैकमेलिंग करने, किडनेप करने, घर में घुस कर मारपीट कर पैसे छीनने के आरोप में साहिल खरवास पुत्र सुशील खरवास व विक्रम उर्फ विक्की पुत्र सुधीर को काबू किया है जबकि तीसरा आरोपी परषोत्तम अभी फरार बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों को आज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने निरंजन कुमार पुत्र भालू राम वासी पंजकोसी के बयानों के आधार पर उसके घर में घुसकर ब्लैकमेल करने, किडनेप करने व मारपीट कर पैसे छीनने के आरोप में मुकदमा नं. 125, 24.10.2022 भांदस की धारा 452, 354, 365, 506, 323, 34आईपीसी के तहत साहिल, विक्रम व परषोत्तम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो:1, पकड़े गए आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग