पंजाब26नवम्बर2022*80 ग्राम हैरोइन मामले में तीन आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 26 नवंबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सीतोगुन्नो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह ने 80 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए तीन आरोपियों सर्बजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी अमृतसर साहिब, रिंकू पुत्र लीलू राम वासी रूपनगर बारेका, ओमप्रकाश पुत्र दलीप कुमार वासी ढाबा कोकरियां को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ कर पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से लेकर आये थे ओर किसे सप्लाई करना था। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सीतोगुन्नो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस सीतोगुन्नो ने मुखबिर की सूचना पर सर्बजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी अमृतसर साहिब, रिंकू पुत्र लीलू राम वासी रूपनगर बारेका, ओमप्रकाश पुत्र दलीप कुमार वासी ढाबा कोकरियां को 80 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया था।
फोटो:3, आरोपियों को ले जाते पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी16अगस्त25**तिलहापुर मोड मे समपन्न होगा भव्य दधिकंदो मेला– सुशील जय हिंद*.
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी पर बृहद गौशाला कमालपुर खोदन में ब्लॉक प्रमुख शिवराजपुर द्वारा गौशाला में किया गया गौ पूजन
नई दिल्ली16अगस्त25*चुनाव आयोग की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, बिहार SIR के बाद पहली बार ECI आएगा सामने*